पटना- मानसून सत्र के चौथे दिन यानि आज राजद के सदस्यों ने विधान परिषद के अंदर जमकर हंगामा किया. वहीं राबड़ी देवी के नेतृत्व में परिषद के बाहर भी प्रदर्शन किया गया. राजद ले निशाने पर CM नीतीश कुमार और मंत्री ललन सिंह रहे.
यह हंगामा ललन सिंह के एक बयान को लेकर हुआ. जिसमे उन्होंने राबड़ी देवी पर निशाना साधा था. दरअसल, केंद्रीय बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की प्रतिक्रिया से जुड़े सवाल पर जदयू सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा था कि राबड़ी देवी अब बजट पर भी बयान देती हैं. कभी उनका सिग्नेचर देख लिया किजिए वो कितना लंबा करती हैं. अब बजट उनको कैसे समझ आएगा.
राजद के सदस्य गुरुवार को विधान परिषद की कार्रवाई के दौरान इस मुद्दे को लेकर हंगामा करते हुए वेल में आ गए. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के भी बयान पर आपत्ति जतायी. वहीं राबड़ी देवी ने पलटवार करते हुए मीडिया के सामने कहा कि ललन सिंह की मां और पत्नी कितनी पढ़ी हुई हैं कि वह दूसरी महिलाओं पर आरोप लगा रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, राजद विधायक रेखा देवी पर कथित तौर पर की गयी अभद्र टिप्पणी को मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री हाय-हाय के नारे राजद के सदस्यों ने लगाए. इस दौरान मुख्यमंत्री खुद भी सदन में मौजूद थे.