डेस्क- 13 मई को मुंबई के घाटकोपर में बड़ा हादसा हुआ था. अचानक से आए तेज तूफान और बारिश की वजह से घाटकोपर के छेदा नगर इलाके में एक बड़ा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरा था. इस वीभत्स हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. तकरीबन 74 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना ने बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के परिवार के भी दो लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी अनुसार, इस हादसे में अभिनेता कार्तिक आर्यन के अंकल और आंटी की भी मृत्यु हो गई है. आकस्मिक हुई इस घटना से कार्तिक के परिवार सदमे में हैं. उनकी फैमिली में गमगीन माहौल है. न्यूज सामने आने के बाद फैंस ने कार्तिक और उनके परिजनों को संवेदनाएं दी है.
बता दें कि हादसे वाली जगह पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है. जांच में पता चला कि ये होर्डिंग अवैध था. इस हादसे का मुख्य आरोपी भवेश भिंडे राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)