यूपी- सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों से भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि ‘मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. ये आप को निराश नहीं करेगा.
रायबरेली में भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा, “मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवनभर भरा रहा. आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया. मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा.
इस दौरान सोनिया गांधी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया. सोनिया गांधी ने कहा कि, ‘इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी. मैंने मैंने उन्हें काम करते हुए करीब से देखा है. उनके मन में आपके लिए असीम लगाव था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मैंने राहुल और प्रियंका को भी वही शिक्षा दी है जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी. सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो. अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए जिससे भी लड़ना पड़े, लड़ जाओ. डरना मत.. क्योंकि संघर्ष की तुम्हारी जड़ें और परंपराएं बहुत मजबूत हैं.
बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी प्रत्याशी हैं. शुक्रवार को जनसभा के दौरान जब सोनिया गांधी मौजूद भीड़ को संबोधित कर रही थीं तो इस दौरान मंच पर बेटी प्रियंका और राहुल गांधी भी उनके साथ ही खड़े थे.