रांची- झारखंड के खूंटी जेल से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला कैदी के साथ गैंगरेप की बात सामने आई है. जांच के लिए डीसी ने टीम गठित कर दी है. खूंटी के डीसी लोकेश मिश्रा ने मिडिया में बताया है कि एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी गई है. टीम में एक महिला डॉक्टर को भी शामिल किया गया है. पीड़िता का मेडिकल जांच होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी साल फरवरी माह में एक युवती को उसकी मां के साथ गिरफ्तार किया गया था. गांजा की खेप के साथ दोनों को तोरपा पुलिस ने पकड़ा था. इसी बीच आज खबर आई कि युवती के साथ खूंटी उपकारा में दुष्कर्म हुआ है. जानकारी मिल रही है कि जेल में बंद युवती ने हाल में रिहा एक दूसरी महिला कैदी के मार्फत अपने ऊपर हुए जुल्म को बयां करती एक चिट्ठी महिला आयोग को भिजवायी है.
बता दें कि झारखण्ड महिला आयोग में अध्यक्ष समेत सदस्यों का पद भी रिक्त है. लेकिन खूंटी के डीसी ने मामले की जानकारी मिलते ही एक जांच टीम गठित कर दी है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवती का आरोप सही है या गलत. खबर यह भी है कि कुछ समय पहले युवती का कोर्ट के निर्देश पर गर्भपात कराया गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)