रांची- रांची के धुर्वा डैम में नहाने के दौरान दो स्कूली छात्र डूब गए हैं. जानकारी मिलने के बाद स्थनीय गोताखोर दोनो छात्रों को डैम से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे है. दोनों ही बच्चे धुर्वा के प्रभात धारा स्कूल के छात्र थे.
बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान दोनों छात्र डैम में बने खतरे के निशान को पार गए, इसी दौरान दोनों छात्र डूब गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे डैम में नहा रहे थे और नहाते-नहाते खतरे के निशान को पार कर गए और डूबने लगे. जिस समय दोनों बच्चे डूब रहे थे उस समय मौके पर कोई गोताखोर मौजूद नहीं था इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका.
बच्चों की पहचान प्रभात तारा स्कूल में पढ़ने वाले 16 वर्षीय आर्य शर्मा और 17 वर्षीय आलोक शर्मा के रूप में हुई है. आर्य शर्मा के पिता सुदीप शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चे घर से कब धुर्वा डैम चले गए उन्हें पता ही नही चला. अचानक पुलिस के द्वारा फोन करें जानकारी दी गई कि उनका बेटा और भतीजा दुर्गा डैम में डूब गए हैं. जानकारी मिलने के बाद वे भागे भागे धुर्वा डैम पहुंचे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)