डेस्क- तीसरे चरण के चुनाव के बाद और और चौथे चरण के चुनाव से पहले एक बार फिर अडानी और अम्बानी की इंट्री हो गई है. पहले पीएम मोदी ने इसे लेकर अपना बयान दिया और अब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने इसपर पलटवार किया है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आपने पहली बार पब्लिक में अडानी और अंबानी बोला, और आपको ये भी मालूम है कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं, ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है क्या?’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए. जल्द से जल्द पूरी इन्क्वारी कराइए. घबराइए मत मोदी जी. और मैं देश को फिर से दोहरा कर कह रहा हूं, जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने इन्हें दिया है, उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के गरीब लोगों को देने जा रहे हैं.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘महालक्ष्मी योजना, पहली नौकरी पक्की योजना… इन योजनाओं के माध्यम से हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे. इन्होंने 22 लोगों को अरबपति बनाया है, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे.’ इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने X पर लिखा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है यह देश जानता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि आज एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे. जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तबसे उन्होंने एक नई माला जपनी शुरू कर दी.
पांच साल से एक ही माला जपते थे. पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति. फिर धीरे-धीरे कहने लगे. अंबानी-अडानी. लेकिन जबसे चुनाव घोषित हुआ है. इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया. शहजादे घोषित करें. इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है. उन्होंने पूछा, ‘काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं. क्या टेम्पो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं. क्या सौदा हुआ है?’