गया- जिले के डोभी थाना अंतर्गत शिवरतीपुर गांव में शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया है. यहां महादलित टोला में डोभी थाना की पुलिस शराब की सूचना पर छापेमारी करने आई थी.
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में एक शख्स से पूछताछ की और मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया. इसके बाद लोग उग्र हो गए और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस क्रम में पुलिस की टीम को खदेड़-खदेड़कर रोडेबाड़ी की गई.
जानकारी अनुसार, शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस की टीम गांव में छापेमारी करने को पहुंची थी. इस क्रम में पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इस बीच एक घर में पहुंची और पूछताछ के क्रम में एक व्यक्ति को मारपीट कर दिया. मारपीट के क्रम में एक व्यक्ति का सिर फट गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि पुलिस इस इनकार कर रही है. सिर फटने के बाद ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त हो गया. लोगों का कहना था कि यह व्यक्ति शराब बनाता भी नहीं है, लेकिन पुलिस की टीम ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया है. इसके बाद लोग उग्र हो गए. नतीजतन उत्पाद विभाग की टीम को मौके से भागना पड़ा.