मुंगेर- बिहार के मुंगेर में पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला बोला है. शराब माफियाओं से हाथापाई में उत्पाद विभाग का चालक कुआं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर बबाल काटा है.
घटना धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथी की है. जानकारी अनुसार, मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग के द्वारा शराब निर्माताओं और शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था.
जब उत्पाद विभाग के द्वारा एक शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया तो उसे छुड़ाने के लिए उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. वे जवानों के साथ हाथापाई करने लगे. इसी धक्का-मुक्की में उत्पाद विभाग का प्राइवेट ड्राइवर राकेश चौधरी कुआं में गिर गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कुआं में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृताक के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस के द्वारा मृतक का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा था तो उसी समय अस्पताल से पहले ग्रामीणों के द्वारा वाहन पर हमला करते हुए गाड़ी के शीशा को क्षतिग्रस्त करते हुए शव को जबरदस्ती लेकर वहां से भाग उत्पाद थाना के समक्ष शव को रखकर मुआवजे की मांग की.
मृतक के पिता सुबोध चौधरी ने बताया कि एक साल पहले ही उसका बड़ा बेटा राकेश चौधरी ने प्राइवेट ड्राइवर के रूप में उत्पाद विभाग में ज्वाइन किया था. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसे तीन माह की छोटी बेटी भी है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)