रांची- रांची में मंगलवार को भी ईडी ने छापेमारी की है. खबर है कि आज ईडी 5 नई जगहों पर रेड कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार रांची के सिंह मोड़ के पास रहने वाले एक बिल्डर के साथ साथ रांची के रातू और आईटीआई बस स्टैंड के पास रहने वाले दो बिल्डरों के यहां रेड चल रही है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को ईडी की टीम ने रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले कांट्रेक्टर राजू सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है. ठेकेदार राजू सिंह के यहां से करोड़ों रुपए नगद बरामद किए गए हैं. बरामद कैश की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई गई है.
बता दें इससे पहले सोमवार को ईडी की रेड में 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर को कोर्ट में पेश किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)