रांची- हजारीबाग के डीआईजी आवास में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार की सुबह हुई है. जवान डीआईजी आवास पर ड्यूटी में तैनात था जहां उसने खुद के सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली.
गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई, हालांकि उसको आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान का नाम विकास कुमार है. विकास कुमार मूल रूप से हजारीबाग जिले के टाटी झरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार का दो बार शादी कट गया था, जिस वजह से वह काफी परेशान चल रहा था. इसके अलावा कुछ घरेलू मामले को लेकर भी पिछले कई दिनों से परेशान था. इसी दौरान बुधवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात था और खुद को गोली मार ली.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी मृतक जवान के परिजनों को दे दी गई है.