रांची- झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य में हीट वेव और उच्चतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का हवाला देते हुए सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित कर ऑनलाइन क्लास शुरू करने की मांग सरकार से की है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि मौसम केंद्र का आकलन है कि आनेवाली दिनों में प्रचंड गर्मी की संभावना है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह सभी स्कूल में चलने वाली कक्षाएं स्थगित कर दें और क्लास रूम से टीचर ऑनलाइन पढ़ाई कराएं.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि यह ठीक है कि सरकार ने गर्मी को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में परिवर्तन किया है. बच्चे स्कूल तो जाते हैं सुबह 06 बजे, लेकिन स्कूल से लौटते समय दोपहर का 12:00 -12.30 बज जाता है. आज दूर-दूर से बच्चे स्कूल जाते हैं. घंटों बच्चों को बस में रहना पड़ता है. यह ठीक नहीं है, उनका स्वाथ्य खराब हो सकता है. ऐसे में पार्टी सरकार से मांग करती है कि स्कूल में ऑफलाइन कक्षाएं बंद की जाए.
वहीँ, उलगुलान रैली पर बोलते हुए सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि उलगुलान महारैली से जो संदेश राज्य और देश भर में गया है उससे साफ है कि जनता परिवर्तन का मूड बना चुकी है. चतरा लोकसभा सीट पर स्थानीय प्रत्याशी की मांग को लेकर दो गुटों में मारपीट के सवाल पर सुप्रियो ने कहा कि निश्चित रूप से इसका खराब संदेश गया है, लेकिन अभी तक की जानकारी के अनुसार घटना के पीछे भाजपा के लोग थे. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि उलगुलान महारैली को लेकर तरह-तरह की बातें करने वाले विपक्षी नेताओं को माफी मांगनी चाहिए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)