डेस्क- लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई. कई जगहों पर मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ. यह शाम छह बजे तक चलेगा.
मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं इसके बावजूद कई जगह से हिंसा की भी खबर आ रही है. कमणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा हुई. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर के मोइरंग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की गई. फायरिंग के बाद गुस्साई भीड़ ने ईवीएम को तोड़ दिया.
वहीं, छत्तीसगढ़ के बीजापुर के चिहका गांव के पास चुनाव ड्यूटी के दौरान आईईडी विस्फोट हो गया. इस दौरान सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट घायल हो गए. घायल कमांडेंट को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया है. पुलिस ने ब्लास्ट की पुष्टि की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने डबग्राम-फुलबारी से बीजेपी विधायक शिखा चटर्जी को एक पोलिंग बूथ में घुसने से रोका. जब पुलिस उन्हें हिरासत में लेने लगी, तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जारेदार झड़प हुई. हालांकि, इसके बाद शिखा चटर्जी वहां से निकल गईं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)