पटना- नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पटना एम्स के चारों मेडिकल छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। 9 घंटें की पूछताछ के बाद सीबीआई ने चारों को गिरफ्तार किया था। अब अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है।
इससे पहले रांची रिम्स की महिला डॉक्टर सुरभि को सस्पेंड किया गया था। अब यदि सीबीआई के गिरफ्त में आए मेडिकल छात्रों पर लगे आरोप सच साबित होते हैं तो इन सभी को कॉलेज से निकाला जा सकता है.
18 जुलाई को रांची के रिम्स से महिला डॉक्टर सुरभि को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। रिम्स में सेकेंड ईयर की छात्रा सुरभि से CBI की टीम ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी जिसके बाद 18 जुलाई को उसे गिरफ्तार किया गया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
छात्रा की गिरफ्तारी के बाद अब रिम्स प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है। रिम्स निदेशक ने सुरभि को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया कि यदि सुरभि पर जो आरोप लगे है वो सच साबित हो जाता है तब उसे कॉलेज से निकाल दिया जाएगा।
नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पटना एम्स में पढ़ाई करने वाले चार मेडिकल स्टूडेंड को बुधवार की रात हिरासत में लिया था। सीबीआई को शक था कि चारों के सॉल्वर्स गैंग से जुड़े हुए हैं। सीबीआई की गिरफ्त में आए चारों मेडिकल स्टूडेंट 2021 बैच के हैं।
रेड के बाद सीबीआई ने चारों के कमरों को सील कर दिया था और उनके मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिए थे। चारों से पूछताछ के लिए सीबीआई उन्हें अपने साथ ले गई थी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)