दिल्ली- राजधानी दिल्ली में एक अजीबोगरीब वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां सिरफिरे ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में दिल्ली पुलिस में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई वहीँ एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया.
घटना मीत नगर फ्लाईओवर पर हुई. आरोपी नंद नगरी झुग्गी का रहने वाला बताया गया है। वहीँ मृतक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की पहचान दिनेश शर्मा के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि आरोपी मुकेश कुमार ने अचानक से 7.65 एमएम की पिस्टल से अचानक ही गोली चलानी शुरू कर दी. पहली गोली एक बाइक पर चलाई लेकिन बाइक सवार की किस्मत अच्छी थी कि वह बाल-बाल बच गया. तभी पीछे से दिनेश शर्मा आ रहे थे जिस पर मुकेश ने गोली चला दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दिनेश शर्मा को जब अस्पताल ले जाया गया तब तक देर हो चुकी थी उनकी मौत हो चुकी थी. इसके तुरंत बाद मुकेश ने स्कूटी पर जा रहे अमित पर गोली चलाई. गोली अमित के कमर में लगी फिलहाल अमित का इलाज अस्पताल में जारी है.6
इसके बाद आरोपी मुकेश एक ऑटो में जाकर बैठ गया और ऑटो ड्राइवर से चलने के लिए कहा. जब ऑटो ड्राइवर ने मना किया तो मुकेश ने ऑटो वाले पर भी गोली चला दी, लेकिन ऑटो चालक ने किसी तरीके से कूद कर अपनी जान बचाई. इसके बाद मुकेश ने ऑटो की पिछली सीट पर बैठकर अपने सिर में गोली मार कर खुदकुशी कर ली.