डेस्क- अहमदाबाद उत्तर सीट से कांग्रेस का टिकट लौटाकर चर्चा में आए रोहन गुप्ता अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. भाजपा जॉइन करने के बाद रोहन ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद रोहन ने कहा,’मैंने अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस का साथ छोड़ा. वहां मुझे हर रोज अपमानित किया जाता था.’ खुद को बेदाग बताते हुए रोहन गुप्ता ने कहा,’मैंने कई बार खुद बीजेपी की वॉशिंग मशीन पर सवाल उठाए हैं. मेरी शर्ट बिलकुल बेदाग है.
सनातन को गाली देने वालों के साथ काम नहीं किया जा सकता है. जिनके नाम में राम हैं, वो हर रोज राम के और सनातन के खिलाफ बोलने वालों के पक्ष में बोलने के लिए कहते थे.’ रोहन ने कहा कि उन्होंने अपने पिता के कहने पर ही चुनाव लड़ने से मना किया था, उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह चुनाव लड़ें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बीजेपी जॉइन करने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा,’आज बीजेपी में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं देश के प्रति कुछ काम करने की भावना लेकर आया हूं. मैं राष्ट्र निर्माण के लिए दिल से काम करूंगा. मेरे पिता 40 साल से कांग्रेस में थे. मैं 15 साल से कांग्रेस में रहा. कोई लालच से पार्टी नहीं छोड़ता. बात जब स्वाभिमान की आती है तो निर्णय लेना पड़ता है.
बता दें कि कांग्रेस ने रोहन गुप्ता को गुजरात की अहमदाबाद उत्तर सीट से टिकट दिया था. लेकिन उन्होंने टिकट लौटा दिया. रोहन ने 18 मार्च को ऐलान किया था कि वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे.