यूपी- अयोध्या में रामनवमी को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन रामनवमी के भव्य आयोजन को लेकर पूरी तैयारी में है. खासकर बाहर से आने वाले लोगों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जा रहा है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विदेश से आने वाले लोगों के लिए यहां के अस्पतालों में विशेष क्वारंटाइन वार्ड बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का कहा है कि विदेशों में कोविड -19 के सक्रिय मामलों को ध्यान में रखते हुए इससे रोकथाम के सारे उपाय किये जा रहे हैं. इसलिए विशेष क्वारंटाइन वार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया गया है.
मेडिकल अफसर ने कहा कि 17 अप्रैल को रामनवमी के दौरान अगर किसी भी विदेशी श्रद्धालु में कोरोना के लक्षण पाए गए तो इन क्वारंटाइन वार्ड में उनलोगों को रखा जाएगा. यहां 14 दिनों तक विदेशी लोगों को क्वारंटाइन करके रखा जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)