डेस्क- पश्चिम पंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में एनआईए की टीम पर हमला हुआ है. वे भूपतिनगर ब्लास्ट केस के आरोपियों को गिरफ्तार करने गए थे. लंबी खोजबीन के बाद दो मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. ँअब जांच टीम पर हमले को लेकर सियासत तेज है.
एनआईए की टीम पर हमल को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कभी ED, NIA, CBI पर अटैक होता है. हम इसकी निंदा करते हैं.गुंडे सरकार की मदद से हमले करते हैं.” कांग्रेस सांसद ने कहा, “हमले क्यों हो रहे हैं? अगर एजेंसी से दिक्कत है तो कोर्ट में जाना चाहिए. पुलिस को जांच टीम को सुरक्षा देनी चाहिए.” अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “दीदी की अगुवाई में बंगाल के गुंडे अटैक करते हैं.”
बीजेपी सांसद रवीशंकर प्रसाद ने भी एनआईए की टीम पर हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, “ये पहली बार नहीं हुआ है. पहले ED पर हमला हुआ था और अब NIA पर हमला हो रहा है, क्योंकि वो आतंकवादियों को पकड़ने जाते हैं. बंगाल में आतंकवादी को भी संरक्षण मिलता है, वो है ममता का बंगाल.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि ममता बनर्जी ने जाँच टीम पर ही सवाल उठाये हैं. ममता बनर्जी ने कहा, “उन्होंने आधी रात को छापा क्यों मारा? क्या उनके पास पुलिस की अनुमति थी?” उन्होंने कहा, “स्थानीय लोगों ने उसी तरह से प्रतिक्रिया दी जिस तरह से किसी अन्य अजनबी के आधी रात को जाने पर देते हैं.