रांची- झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सलियों के हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार सप्लायरों के पास से पुलिस ने एलएमजी समेत कई आधुनिक हथियारों की मैगजीन बरामद किया है. इनकी गिरफ़्तारी झारखंड-बिहार सीमा क्षेत्र से की गई है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हथियार सप्लायरों के पास से मैगजीन के अलावा अन्य हथियार भी बरामद किये गये हैं. दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और माओवादियों का नेटवर्क सक्रिय हो गया है. वे अब हथियार खरीदना चाहते हैं. इसी सूचना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखंड-बिहार सीमा क्षेत्र से दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हथियार सप्लायरों से पूछताछ की जा रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)