डेस्क- उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा से पूर्व विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. वहीं, मुख्तार की मौत पर राजनीति भी चरम पर है. उसकी मौत को लेकर तमाम सवाल खड़े किये जा रहे हैं. मौत से कुछ ही दिन पूर्व मुख्तार ने जहर देने की बात कही थी.
इधर, परिजनों ने एक बार फिर दावा किया कि मुख्तार की मौत जेल में दिए गए जहर की वजह हुई है. मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी ने भी कुछ चौंकाने वाले दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी को मार कर रास्ते से हटाया गया है. सही वक्त आने पर हम इस बात का पुख्ता सुबूत देंगे कि मुख्तार को जेल में जहर देकर मारा गया है.
अफजाल अंसारी ने कहा कि कुछ अपराधियों को बचाने के लिए पूरी सरकार और उसकी मशीनरी ने बहुत बड़ी साजिश रची है. उन्हें कोई शर्म नहीं है, 26 मार्च को मुख्तार को बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. पुलिस ने कहा कि उन्हें इसलिए भेजा गया क्योंकि डॉक्टरों ने सुझाव दिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जब हम अस्पताल पहुंचे तो हमें बड़ी मुश्किल से सिर्फ 5 मिनट के लिए मिलने दिया गया. इस दौरान मुख्तार ने कहा कि उनको जहर दिया गया था और इस वजह से वह बेहोश हो गए थे. मुख्तार ने बताया था कि वह बेहद दर्द में थे.
मुख़्तार के बेटे उमर अंसारी ने बृजेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उमर ने कहा कि कहा कि ब्रजेश सिंह के खिलाफ मुकदमे में पिता मुख्तार अंसार की गवाही न हो सके, इसीलिए ये सब रचा गया. ब्रजेश सिंह को शासन और प्रशासन का संरक्षण मिल रहा है. साथ ही कहा कि मेरे पिता की मौत का सच सामने आएगा. कोर्ट पर पूरा भरोसा है. इस मामले में जांच रिपोर्ट का इंतजार है और सच सामने जरूर आएगा.