पटना- भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने मुख्तार अंसारी की मौत पर आपत्तिजनक ट्वीट किया है. नेहा ने शराब घोटाले के आरोप में ईडी की कस्टडी में कैद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और जमीन घोटाले को लेकर जेल में बंद हेमंत सोरेन को लेकर चिंता जताई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर ट्वीट करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा कि “जेल में बंद झारखंड के पूर्व-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरतने की ज़रूरत है.”
”कुछ दिन पहले मुख़्तार अंसारी ने शिकायत की थी कि उनको जेल के खाने में ज़हर दिया गया है. आज उनकी मौत हो गई. इस वक़्त झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों जेल में हैं और केंद्र सरकार से उनके संबंधों की मधुरता तो जगज़ाहिर है. ऐसे में मुख़्तार अंसारी की मौत की ख़बर को बेहद गंभीरता से लेना होगा.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि मुख्तार अंसारी ने कुछ दिन पहले जेल में जहर देकर मारने की शिकायत की थी. जिसके बाद उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.