छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार जवानों ने बरामद किए हैं. बीजापुर SP जितेंद्र यादव और बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.
बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया, “बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटनास्थल से 2 महिला और 4 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.”
बीजापुर में हुए नक्सली हमले में मारे गए 6 नक्सलियों में से 4 की शिनाख्त कर ली गई है. इनमें नक्सलियों के प्लाटून नम्बर 10 का डिप्टी कमांडर नागेश, उसकी पत्नी सोनी, ACM सदस्य गंगी और प्लाटून नम्बर 10 का सदस्य आयतु की पहचान कर ली गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)