डेस्क- ED ने तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा को समन भेजा है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मोइत्रा को फेमा मामले में पूछताछ के लिए 28 मार्च को दिल्ली के कार्यालय में बुलाया है. ईडी इससे पहले भी फेमा के तहत मोइत्रा को दो बार समन भेज चुकी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी.
बता दें कि हाल ही में मोइत्रा ने मामले में जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ईडी के तरीके को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की थी. हालांकि, इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. मोइत्रा ने याचिका में मांग की थी कि मामले से संबंधित किसी भी गोपनीय या असत्यापित जानकारी को मीडिया में प्रसारित नहीं किया जाए.
उन्होंने 19 मीडिया संगठनों का नाम लेते हुए अदालत से उन्हें चल रही किसी भी असत्यापित, अपुष्ट, झूठी, अपमानजनक सामग्री को प्रसारित या प्रकाशित करने से रोकने का आग्रह किया था. वहीं ईडी ने कहा था कि उन्होंने मीडिया में कोई जानकारी लीक नहीं की है. उसे प्रकाशित समाचार लेखों के स्रोतों के बारे में जानकारी नहीं है,
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)