पश्चिम बंगाल- बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से राजमाता अमृता रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो टीएमसी की महुआ मोइत्रा को टक्कर देंगी. यह सीट पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल की अहम सीटों में से एक है. बीजेपी के इस फैसले को महुआ मोइत्रा के खिलाफ तुरुप का इक्का माना जा रहा है.
अमृता रॉय, कृष्णानगर के प्रतिष्ठित राजबाड़ी (रॉयल पैलेस) की राजमाता हैं. उनकी संभावित उम्मीदवारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से अटकलें चल रही थी. अमृत रॉय 20 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. उन्होंने बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता हासिल की थी.
चुनाव विशेषज्ञों का मानना है कि अमृता रॉय की उम्मीदवारी से बीजेपी को बढ़ावा मिलेगा और वह महुआ मोइत्रा को भी टक्कर दे सकेंगी. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक जिला नेतृत्व ने सबसे पहले अमृता को उम्मीदवार बनाने में दिलचस्पी दिखाई और फिर पार्टी ने उनसे बातचीत शुरू की. बताया गया कि कई दौर की बातचीत के बाद अमृता कैंडिडेट बनने के लिए तैयार हो गईं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि 2019 के चुनाव में महुआ मोइत्रा ने 63218 के भारी अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के कल्याण चौबे को हराया था. महुआ मोइत्रा को 614872 वोट मिले थे जबकि कल्याण चौबे को कुल 551654 वोट मिले थे.