आरा- बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो बाइक की टक्कर के बाद 6 लोग सड़क पर गिर गए जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को रौंद डाला. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है जिनका इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर पिरों थाना क्षेत्र के लहरी तिवारी डीह गांव के पास दो अलग-अलग बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में दोनों बाइक पर सवार 6 लोग सड़क पर गिर गए. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने सभी को रौंद दिया.
इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल ले जाते वक्त एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)