रांची- आज विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सदन में विदेशी महिला से गैंगरेप का मामला गूंजा। इस मसले पर पक्ष-विपक्ष दोनों ने मिलकर आवाज उठाई और इस घटना को दुर्भाग्य-पूर्ण बताया.
सदन की कार्यवाही के दौरान इस मामले में सदन के अंदर भी पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया. सदन में विपक्ष के विधायक अमित मंडल ने दुमका में विदेशी महिला गैंगरेप का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि विदेशी महिला से गैंगरेप की घटना से झारखंड ही नहीं बल्कि देश की बदनामी हो रही है. मामले को सदन में उठाते हुए विधायक ने आगे कहा कि इस संबंध में दुमका SP पर कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें बीती देर दुमका के कुछ दरिंदों ने एक विदेशी महिला के साथ गैंगरेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक, स्पेनिश महिला अपने पति के साथ बाइक टूर पर निकली थी. वह दुमका होते हुए भागलपुर की ओर जा रही थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रात करीब 12 बजे वह हंसडीहा बाजार से पहले कुरमाहाट गांव के पास एक सुनसान जगह पर तंबू गाड़कर सो गयी. वहीं आसपास के कुछ युवक वहां पहुंचे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और मारपीट भी की. वहीं, पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है.