धनबाद- धनबाद की धरती आग की चपेट में आ गई है. बैक-टू-बैक घटनाओं ने भारी नुकसान किया है. लोग सकते में हैं. हर तरफ भाग-दौड़ मची है. आगलगी की पहली घटना बीती रात SNMMCH अस्पताल की है जिसके पहले फ्लोर पर स्थित डायलिसिस यूनिट में करीब रात 9:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
अस्पताल में मौजूद लोग जबतक कुछ समझ पाते उससे पहले पास के गायनी में मेडिसिन आई एंड ईएनटी और सीसीयू धुएं से भर गया जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की दम घुटने लगी. इसके बाद उनके बीच भगदड़ मच गई. मरीज जिस हाल में थे उसी हाल में जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे थे. इस घटना की जानकारी से मौके पर पहुंची पुलिस और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मरीजों को बाहर निकालने में मदद की. घटना के 20 मिनट बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं आई है लेकिन अस्पताल प्रबंधन की तरफ से बताया जा रहा है कि एनआईसीयू से 8 बच्चे लापता हैं. बताया गया कि यहां कुल 22 बच्चों को भर्ती कराया गया था. जिन्हें आगलगी की घटना पर परिजन उठाकर वहां से बाहर भागने लगे थे. वहीं अब आग बुझने के बाद बच्चों की खोजबीन शुरू की गई. लेकिन इस दौरान 22 बच्चों में से सिर्फ 14 बच्चे ही मिल पाए. जबकि 8 अन्य बच्चे अब भी लापता है. इन सभी लापता बच्चों की खोजबीन करने में अस्पताल प्रबंधन लग गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मोहलीडीह पंचायत स्थित निचितपुर टाउनशिप में अहले सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. यहां भी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन BCCL की बिल्डिंग के पास खड़ी कई बाइकें और लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि बीसीसीएल बिल्डिंग परिसर में मुख्य द्वार के पास कई बाइक खड़ी थी जिसमें से 8 पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग इतनी तेज थी कि बिल्डिंग के दरवाजे को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसे देखकर अंदर भवन में मौजूद लोगों ने बालकनी से भागकर अपनी जान बचाई.
तीसरी घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार टंकी के पास की है जहां देर रात भीषण आग लगी जिससे इलाके में मौजूद 10 दुकानें पुरी तरह से जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले पानी टंकी के पास हनुमान मंदिर स्थित एक मिठाई की दुकान में आग लगी जिसके बाद यह धीरे धीरे आसपास के कई दुकानों को अपनी चपेट में लेता चला गया. जानकारी अनुसार, तीनों घटनाएं शार्ट सर्किट के कारण हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)