रांची- राज्य समेत राजधानी रांची में मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी रांची में मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई है. रांची में अचानक मौसम के इस तरह से बदलाव की वजह से अब फिर से ठंड का एहसास होने लगा है पिछले कुछ दिनों तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी महसूस हो रही थी. लेकिन अब एक बार फिर से ठंड वापस आ गई है जिसके कारण लोग अब टोपी और गर्म कपड़ने पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
बता दें, राज्य में मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग केंद्र ने राज्य के पश्चिमी हिस्सा (गढ़वा, पलामू, कोडरमा, चतरा, लोहरदगा और लातेहार) इसके साथ ही मध्य, निकटवर्ती भाग में कुछ जगहों पर मेघ गर्जन और 30 से लेकर 40KM की तेज रफ्तार से हवाओं के झोंके साथ ही वज्रपात की संभावना जताई है. इसमें राजधानी रांची के अलावे हजारीबाग, गुमला, सिमडेगा, बोकारो, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला के नाम शामिल हैं. इन जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी की है.