रांची- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के अध्यक्ष पद से पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने का कारण उन्होंने व्यक्तिगत बताया है.
वहीं जेएसएससी के पद से इस्तीफा देने के संदर्भ में उन्होंने पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैं आज 21.02.2024 के अपराह्न में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के पद से त्याग पत्र समर्पित करता हूं और पदभार का स्वतः परित्याग करता हूं.
बता दें कि पिछले दिनों जेएसएससी सीजीएल परीक्ष का प्रश्न पत्र लिक हो गया था. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था. छात्राें के प्रदर्शन के बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया था, वहीं आगे होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
छात्र मामले की सीबीआई जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मामले की जांच पड़ताल के लिए सरकार के निर्देश पर रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी मामले की जांच कर रही है. अबतक रांची और पटना से कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है.