रांची- रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र का सब इंस्पेक्टर 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. गोला थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार को 15 हजार रुपए घूस लेते ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है. मनीष कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
बता दें, केस डायरी में मदद के नाम पर एसआई मनीष कुमार ने 15000 रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसे एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद मनीष कुमार को हजारीबाग ले जायी गई है. उन्होंने कुम्हारदगा के रहने वाले सहदेव महतो से केस डायरी में मदद के नाम पर 15 हजार रूपए की घूस की मांग की थी.