बोकारो- जिला के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. भारी बारिश के बावजूद करीब दो घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. लेकिन सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले.
हालांकि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की टीम ने जंगल में एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बोकारो पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि पुलिस को जंगल में माओवादी दस्ते की मौजूदगी की सूचना मिली थी, इस जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान मंगलवार सुबह में नक्सलियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई.
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान कितनी राउंड गोली चली है और क्या बरामद हुआ है, अभी तक पता नहीं चल पाया है. क्योंकि पूरी टीम सर्च अभियान में लगी हुई है. उन्होंने कहा जिला में नक्सलियों की पकड़ कमजोर हो गई है, हताशा में नक्सली अब इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पुलिस के साथ मुठभेड़ कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)