जमशेदपुर- जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को दो युवकों को लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह दो संदिग्ध युवक घूम रहे थे. बस्तीवालों ने चोर के संदेह में दोनों युवकों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. पिटाई से अमन मुंडा की मौत हो गई है. वहीं की संजीत धान गंभीर रूप से घायल हो गया है.
कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों युवकों को भीड़ से बचाकर एमजीएम अस्पताल ले गई. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने जांच कर अमन मुंडा को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल संजीत धान का इलाज चल रहा है. पिटाई से संजीत का दायां हाथ टूट गया है. साथ ही शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट आई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घायल संजीत ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि सोमवार की सुबह अमन ने उसे फोन किया था और कहा कि सिलेंडर को बेच कर पैसे हासिल करते हैं. दोनों सुबह 4:00 बजे चोरी का सिलेंडर बेचने निकले थे. इसी दौरान जाहेर टोला के पास इन्हें बस्ती के लोगों ने घेर लिया और लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी.