भागलपुर- बिहार में पुलिस की कार्यशैली हमेशा से सवालों के घेरे में रही हैं. नया मामला भागलपुर से है. यहां पेशी के लिए आये कैदियों से पुलिस ने अपने वाहन में धक्का लगवाया.
हुआ यूं कि बिहार के भागलपुर उत्पाद विभाग ने चार शराबियों को पकड़कर उसे व्यवहार न्यायलय में पेशी के लिए भेजा. चारों कैदियों को उत्पाद विभाग की गाड़ी से एक सिपाही के सहारे भेजा गया. अचानक कचहरी चौक के पास बीच सड़क पर गाड़ी बन्द हो गयी. जिसके बाद सभी गिरफ्तार लोगों को गाड़ी से उतारा गया और चारों से वाहन में धक्का दिलवाया गया.
आरोपियों से गाड़ी को धक्का दिलवाने की वजह पूछे जाने पर वाहन चालक सावन कुमार ने बताया कि गाड़ी में तेल खत्म हो गया था. इस सिलसिले में मद्य निषेध भागलपुर के सहायक आयुक्त प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि “आप लोगों के जरिए ही ये सूचना मिल रही है. अगर ऐसा है तो इसकी पूरी जांच करवाएंगे. जो भी इसके लिए अधिकारी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जांच का आदेश दिए जाएंगे. ये सही नहीं है”. बहरहाल, कैदियों को वाहन से बाहर निकाल कर पुलिस की गाड़ी को धक्का लगवाने का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)