रांची- एक तरफ ईडी की कार्रवाई ने रांची में सियासी हलचल तेज़ कर दी है वही दूसरी ओर झारखंड में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है. झारखंड में चार प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सहित 96 डीएसपी का तबादला कर दिया गया है. इस मामल में संबंधित विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रांसपर पोस्टिंग की गई थी. बता दें कि सीएम आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED आज दोपहर एक बजे से ही पूछताछ कर रही है.
अमित कुमार को रांची सदर का डीएसपी बनाया गया है. इससे पहले वह खूंटी में एसडीपीओ थे. वहीं पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी डीएसपी प्रमोद कुमार को रांची के हटिया का डीएसपी बना दिया गया है. इसके अलावा स्पेशल ब्रांच के पुलिस उपाधीक्षक कुमार वेंकटेश रम को रांची का सिटी डीएसपी बनाया गया है. इसके अलावा प्रमोद कुमार केशरी अब रांची के नए ट्रैफिक डीएसपी होंगे. इससे पहले वे नगर उंटारी के डीएसपी थे. इस ट्रांसपर पोस्टिंग की अधिसूचना गृह एंव कारा विभाग ने जारी कर दिए हैं.
इस अधिसूचना में हजारीबाग के शिवाशीष सहायक पुलिस अधीक्षक परीक्ष्यमान को एसडीपीओ हजारीबाग के पद पर भेजा गया है. वहीं ऋत्विक श्रीवास्तव सहायक पुलिस अधीक्षक रांची को देवघर एसडीपीओ के पद पर पदास्थापित किया गया है. रतिमान सिंह पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा को ट्रांसफर करते हुए बुंडू एसडीपीओ के रूप में तैनात किया गया है. यहां देखिए उन अधिकारियों के लिस्ट जिनकी ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)