डेस्क- ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई सामने आई है. ने सिक्योरिटी गार्डों ने एक रेजिडेंट को बुरी तरह पीटा. बीच-बचाव करने आए लोगों को भी नहीं छोड़ा. इस पूरे घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 3 सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी का है. आरोप है कि रविवार देर रात सोसायटी में डिलीवरी बॉय के साथ सिक्योरिटी गार्ड का झगड़ा हो रहा था, उसी समय सोसायटी में रहने वाले अवनीश कुमार मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बीच बचाव कराने की कोशिश की तो सिक्योरिटी गार्ड्स और बाउंसर अवनीश पर ही टूट पड़े.
पीड़ित अवनीश कुमार ने इस मामले में बिसरख पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पीड़ित ने बताया कि देर रात सोसायटी के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी बीच वह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बीच बचाव का प्रयास किया. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने इकट्ठा होकर उन पर ही हमला बोल दिया. उनके साथ जमकर मारपीट की गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया जा रहा है कि अवैध मेंटेनेंस और डिलीवरी को लेकर यह विवाद हुआ। बिसरख पुलिस ने बताया कि डिलीवरी बॉय के सोसायटी में प्रवेश को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने सोसायटी निवासियों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की. इस संबंध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. अग्रिम आगे की कार्रवाई की जा रही है.