रांची- झारखंड हाईकोर्ट के जज के रुप में अब न्यायिक सेवा कैडर के वरीय न्यायिक पदाधिकारी सिविल कोर्ट रांची के प्रधान न्यायायुक्त अरुण कुमार राय अपनी सेवा देंगें. वह चौथे जज हैं जो सिविल कोर्ट रांची से हाईकोर्ट पहुंचेंगें. एके राय को हाईकोर्ट के जज नियुक्त किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की तरफ से सहमति बनी है.
बता दें कि कॉलेजियम से ही देश भर के उच्च न्यायालयों में जजों की नियुक्ति की सिफारिश की जाती है. वहीं झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की नियुक्ति को परमामेंट कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने को है.
कॉलेजियम द्वारा 18 जनवरी को झारखंड के लिए एके राय के नाम की मंजूरी प्रदान की गई है. इसकी अनुसंशा की गई है. हाईकोर्ट के जज के रूप में उन्हें राष्ट्रपति से मुहर लगने के बाद शपथ ग्रहण कराया जाएगा. एके राय मूलत: बिहार के पूर्णिया जिला निवासी हैं. वह रांची के अलावा हजारीबाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, झालसा के सदस्य सचिव, बोकारो के फैमिली कोर्ट जज भी रह चुके हैं. पांच नवंबर 2021 को उन्हें रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)