चक्रधरपुर- झारखंड के चक्रधरपुर में एटीएम से 800 रुपए न निकलने पर एक सिरफिरे व्यक्ति ने मशीन के टुकड़े कर उसे नदी में फेंक दिया। घटना चक्रधरपुर के रेलवे ओवरब्रिज के पास मौजूद टाटा इंडिकैश एटीएम मशीन की है.बताया जा रहा है बंगलाटांड निवासी हैदर नामक एक युवक एटीएम मशीन में कैश निकालने के लिए गया था. उसने अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में लगाया और 800 रुपये कैश निकालने की प्रक्रिया को पूरा करने लगा. जैसे ही प्रक्रिया पूरी की गयी और वह एटीएम मशीन से कैश बाहर निकलने वाला था कि ठीक इसी दौरान एटीएम मशीन की बिजली चली गई.
मशीन कुछ देर बंद रही. इसके बाद फिर से बिजली आ गयी. हैदर ने देखा की उसका पैसा बैंक से कट चुका है. लेकिन उसके हाथ कैश नहीं आया है. इस घटना से वह इतना परेशान हुआ कि उसने गुस्से में आपा खो दिया. उसने अचानक से एटीएम मशीन के डिस्प्ले को ही तोड़ डाला. हैदर ने एटीएम मशीन के डिस्प्ले बोर्ड, हार्ड डिस्क, एटीएम कार्ड रीडर समेत कई चीजों को एटीएम मशीन से तोड़कर बाहर निकाला और सभी चीजों को ले जाकर पास के नदी में फेंक दिया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम मशीन की जांच के बाद मशीन के शटर को बंद कर दिया. वहीं, हैदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की जानकारी ले रही है. हैदर की निशानदेही पर पुलिस ने एटीएम मशीन के डिस्प्ले बोर्ड, एटीएम कार्ड रीडर और हार्ड डिस्क समेत अन्य चीजों को नदी से बाहर निकाल कर बरामद कर लिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)