रांची- ईडी हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को रिमांड पर लेकर पूछ-ताछ करेग। इसके लिए कोर्ट ने इजाजत दे दी है। आज कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को ईडी कोर्ट में पेश किया. इस दौरान ईडी की ओर से उससे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आग्रह किया गया. जिस पर कोर्ट ने इजहार अंसारी से पूछताछ के लिए ईडी को 6 दिनों की रिमांड प्रदान की है.
मंगलवार को ईडी ने हजारीबाग स्थित उसके आवास एवं फैक्ट्री पर छापा मारा था. उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. 70 करोड़ रुपए के कोल लिंकेज की हेराफेरी मामले में इजहार अंसारी आरोपी है. सुमन कुमार की पहल पर खान विभाग के अधिकारियों ने इजहार अंसारी की कंपनी को कोल लिंकेज देने की अनुशंसा की थी. ईडी ने समन देकर उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहा था.
यहां यह भी बता दें कि ईडी ने मनरेगा घोटाले को लेकर की गयी छापेमारी के दौरान निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार का मोबाइल जब्त किया था. इस मोबाइल फोन से मिले तथ्य के आधार पर ईडी ने इजहार अंसारी के घर पर मार्च 2023 में भी छापा मारा था. उस दौरान उसके घर से 3.85 करोड़ जब्त किये गये थे. इजहार पूजा सिंघल का करीबी बताया जाता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)