रांची- सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने आठवां समन दिया है. माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को पूछ-ताछ होगी। जानकारी के अनुसार, सीएम आवास पर ही ED की टीम पहुंचेगी और सवाल जबाव करेगी। सीएम आवास पर होने वाली ईडी की पूछताछ से पहले झामुमो कार्यकर्ताओं की बढ़ रही नाराजगी को देखते हुए लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है.
इस बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि ईडी अपनी ड्यूटी कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इसका सही जवाब देना है. मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं हैं. लोकतंत्र में यह सही नहीं है.
कानून व्यवस्था प्रभावित होने से इनकार करते हुए राज्यपाल ने कहा है कि पब्लिक क्यों गुस्से में है यह बताना होगा. यह बातें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजधानी रांची के आर्यभट्ट सभागार में इक्फाई विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह के बाद मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने के क्रम में कहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पूछताछ को लेकर जहां सियासत तेज है वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता आक्रोशित हैं. साहिबगंज में मंगलवार शाम मशाल जुलूस निकालकर लोगों ने आज यानी बुधवार को बंद बुलाया है. इसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के द्वारा ईडी की कार्रवाई पर राज्य में स्थिति बिगड़ने की धमकी दी जा रही है. ऐसे में राज्यपाल यह बयान काफी मायने रखता है.