पलामू- चतरा-पलामू सीमा से बड़ी खबर सामने आई है जहां नक्सली एवं सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है, जिसमे टीएसपीसी के टॉप कमांडर को गोली लगी है. घटना सोमवार की है जब कुन्दा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में पुलिस एवं टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस को मौके से दो देसी रायफल समेत कई अन्य सामग्री बरामद हुए थे.
घटना में टीएसपीसी के टॉप कमांडर शिवलाल यादव को गोली लगी थी जिसके बाद खबर आई थी की शिवलाल यादव की मौत हो गई है, हालाँकि अबतक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मुठभेड़ के बाद पलामू और चतरा सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
बताया जा रहा है अनगड़ा के जंगल में पुलिस की टीएसपीसी के टॉप कमांडर आक्रमण गंझू और शशिकांत गंझू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. यह दस्ता झारखंड में टीएसपीसी का सबसे मजबूत दस्ता है. यह दस्ता झारखंड और बिहार के इलाके में सक्रिय है. पलामू, चतरा, लातेहार में इस दस्ते का प्रभाव है. यह दस्ता अक्सर पलामू और चतरा सीमा पर मौजूद अनगड़ा के जंगल को अपना ठिकाना बनाता है. फिलहाल पलामू और लातेहार पुलिस भी सर्च अभियान चला रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)