पटना- बिहार के पटना में एक महिला पुलिसकर्मी लव जिहाद का शिकार हुई है. रोहन नाम का एक शख्स जिसका असली नाम सागर अली खान था, पहले महिला पुलिसकर्मी से नजदीकियां बढ़ाई और फिर जब उसकी असलियत सामने आई तो महिला को उसके साथ वाली फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
रोहन उर्फ सागर अली खान रोहतास का रहने वाला है. वह पटना में रहकर ड्राइवरी का काम करता था.जब पीड़ित महिला को सच्चाई का पता चला तो उसने धीरे धीरे उस युवक से पीछा छुड़ाना शुरू कर दिया. इसी दौरान असलियत का खुलासा होता देख सागर अली खान ने पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़िता की फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बनाया. इस दौरान वह उससे रुपए भी ऐंठता था.
तंग आकर महिला पुलिसकर्मी ने पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना में युवक द्वारा ब्लैक मेल करने और धमकी देकर रुपए उगाही करने का मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी युवक सागर अली खान को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर डीएसपी कोतवाली ने बताया कि बुद्धा कॉलोनी थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें महिला सिपाही के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है, जिसमें उसमें उसे सागर अली खान नामक युवक के द्वारा धोखा दिया जा रहा था. उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसे की उगाही की जा रही थी. युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)