रांची- झारखंड स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति के बाद बिना किसी सूचना के सेवा से गायब हो गये या फिर किसी कारण से सेवा नहीं देने वाले डॉक्टरों पर विभाग कार्रवाई करने जा रही है. ऐसे डॉक्टरों को न सिर्फ नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा, बल्कि उनके मेडिकल लाइसेंस भी रद्द कर दिए जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, लाइसेंस रद्द करने के लिए पहले चरण में झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे 24 डॉक्टरों के नामों की सूची भी झारखंड राज्य मेडिकल बोर्ड को भेज दी है.
झारखंड राज्य मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ बिमलेश सिंह ने कहा कि सभी को शो कॉज दिया गया है. ये सभी वो डॉक्टर हैं जिन्होंने 03 साल पहले झारखंड सरकार में नियुक्ति के बाद सेवा नहीं दी है .
झारखंड सरकार द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में झारखंड राज्य मेडिकल काउंसिल ने उन सभी डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिनका लाइसेंस रद्द करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दिया है. झारखंड राज्य मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे कुल 24 डॉक्टरों के नामों की सूची भेजी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन 24 डॉक्टरों में से 19 डॉक्टर झारखंड राज्य मेडिकल काउंसिल से पंजीकृत हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)