जमशेदपुर- जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आ रही जहां जमशेदपुर पुलिस ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, शूटर हरीश सिंह को पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है.
हरीश सिंह कई मामलों में दोषी है और लंबे समय से फरार चल रहा था। हरीश सिंह के ऊपर झामुमो नेता सह ट्रांसपोर्टर उपेंद्र सिंह की कोर्ट परिसर में हुई हत्या समेत लूट, आर्म्स एक्ट के 12 मामले दर्ज हैं.
30 नवंबर 2016 को जमशेदपुर न्यायालय परिसर में उपेंद्र सिंह की हत्या हरीश सिंह ने की थी. मूलरुप से बिहार भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र स्थित नसरत निवासी हरीश सिह उर्फ छोटू सिंह उर्फ मोहम्मद रेहान पर हाल ही में पुलिस ने 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)