रांची- मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं. इस बीच ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों को आगाह किया है.
बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों से कहा है कि वे 20 से 26 जनवरी के बीच घर पर ही रहें. एक रैली को संबोधित करते हुए अजमल ने कहा, “मुसलमान 20 से 26 जनवरी के बीच घर पर ही रहें और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ट्रेन, बस या कार से सफर न करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे धर्म की दुश्मन हैं। वह मुसलमानों से नफरत करती है और राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान हमारे खिलाफ कुछ भी करवा सकती है। इस देश में मुस्लिम लंबे समय से तकलीफ से गुजर रहे हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसे लेकर तमाम इंतजाम अयोध्या में किये जा रहे हैं. इसे लेकर ही AIUDF के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों को नसीहत दी है. हालांकि इससे पहले कांग्रेस के एक नेता ने भी विवादित बयान दिया था. कर्नाटक कांग्रेस के एमएलसी बीके हरिप्रसाद ने कहा था कि है उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कर्नाटक में गोधरा जैसी घटना हो सकती है.
सरकार को उन लोगों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए जो अयोध्या जा रहे हैं. कर्नाटक में गोधरा जैसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है. हम यहां गोधरा जैसी घटना नहीं देखना चाहते. राम मंदिर का उद्घाटन अब कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक हो गया है.