जहानाबाद- बिहार के जहानाबाद से बड़ी खबर सामने आई है जहां सेना के एक जवान ने अपनी ही पत्नी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना घोसी जहानाबाद सड़क मार्ग के कडरूआ पुल के पास की है. मृतका का नाम रुचि कुमारी है।
जानकारी के अनुसार, जब रुचि कुमारी अपनी मां प्रतिमा देवी के साथ जहानाबाद से अपने कोर्ट का काम कर लौट रही थी तभी कडरूआ पुल के पास उसका पति गौरव कुमार और तीन लोग पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे और उनके वहां पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. गोलीबारी में रुचि कुमारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। इस घटना को अंजाम देकर सभी लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
घटना को लेकर बताया जा रहा है हुलासगंज थाना क्षेत्र के कोकरसा गांव निवासी रुचि कुमारी की तिर्वा गांव निवासी गौरव कुमार से 2022 में शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों ठीक-ठाक रहे. उसके बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ गए. गौरव कुमार ने दूसरी शादी रचा ली. तभी पहली पत्नी ने कोर्ट में कंप्लेन कर दिया और सेना जवान के विभाग में कंप्लेंट कर दिया. तब विभाग ने लड़की को पैसे देने का आदेश दिया. इसी बात से गौरव कुमार आग बबूला हो गया और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)