रांची- रांची के रातु रोड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक कारोबारी का नाम अभिषेक श्रीवास्तव है। घटना के बाद आननफानन में अभिषेक के परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है अभिषेक श्रीवास्तव अपनी कार में अपने रातू रिंग रोड स्थित आस्थापुरम आवास लौट रहे थे, इस दौरान पहले से घात लगाए चार अपराधी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में अभिषेक के आने का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही अभिषेक अपने अपार्टमेंट वाली गली में घुसा अपराधियों ने उसे निशाना बना अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अभिषेक की कार के शीशे को छेदते हुए 11 गोलियां अभिषेक को लगी, अभिषेक को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
गोलियों की आवाज सुनकर अभिषेक के परिजन और आसपास के लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे. उस समय 11 गोली लगने के बावजूद अभिषेक की सांसें चल रही थीं, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मामले में रातू थाना प्रभारी ने बताया कि चतरा में अभिषेक को उग्रवादी संगठन के द्वारा धमकी दी गई थी. जिसके बाद उस मामले में चतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को जेल भी भेजा था. रांची पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. जिस स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है उसकी तलाश की जा रही है.