बेगूसराय- बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आई है जहां शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में सो रहे एक परिवार की आग में झुलसकर मौत हो गई। घटना 1 जनवरी की रात की है. बताया जा रहा है कि जब करीब 8:30 बजे खाना खाकर सभी एक ही घर में सोए थे। तभी रात्रि करीब 9:45 बजे घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। घर फूस का होने के कारण देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया।
इसी दौरान दो बच्चे आग की चपेट में आ गए. उन्हें बचाने के दौरान माता–पिता की भी जलकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में अरवा नया टोल वार्ड संख्या- 9 निवासी राम कुमार पासवान के 32 वर्षीय पुत्र नीरज पासवान व उसकी 30 वर्षीया पत्नी कविता देवी तथा 5 वर्ष के पुत्र लव एवं 3 वर्ष के पुत्र कुश शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को सभी मृतकों के शव को राख की ढ़ेर से पुलिस प्रशासन द्वारा बरामद किया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)