रांची- कुछ ही घंटों बाद नए वर्ष का आगाज़ होने वाला है. इसे लेकर लोगों में भारी उत्साह है. धार्मिक स्थल, पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल, होटल, क्लब आदि में विशेष तैयारियां की गई है. प्रशासन ने भी नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर कई तैयारियां की हैं. राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में नए साल को लेकर खास गाइडलाइन जारी की गई है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है.
जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पार्क, फॉल, मंदिर सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. पर्यटन स्थलों पर फोन नम्बर के साथ सुरक्षा पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है. 59 स्पॉट पर आइडेंटिफाई, मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों को प्रतिनियुक्ति किया गया है ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.
रांची में पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल और मंदिरों में नए साल को लेकर लगभग 2000 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस की गश्त विशेष रूप से की जायेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ जांच के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. साथ ही सादे लिबास में सभी जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, न्यू ईयर को लेकर होटलों और रेस्टोरंट पर लेट नाईट पार्टी आयोजित होगी. लिहाजा वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि नए साल में शराब पीकर वाहन न चलाये. इनपर नजर रखने के लिए ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जाएगा.
साथ ही महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी ना लेने, डूबने वाले इलाके में स्नान के लिए न उतरने की भी सलाह दी गई है. इसके अलावा एसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है.