गिरिडीह- गिरिडीह जिले के बेंगाबाद से बड़ी खबर सामने आई है जहां आरोप है मां ने अपने ही दो साल के मासूम की हत्या कर दी। महिला के ससुर रोजन उर्फ जब्बार अंसारी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उनकी बहू का किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. बहु अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी.
उन्होंने कहा कि वह फोन पर अपने प्रेमी से बात करती थी. इस बात की भनक लगने पर उन्होंने बहू की फोन पर बात बंद करवा दी. जिसके बाद वह लगातार अपने पति से फोन मांगने को लेकर झगड़ा करती थी और धमकी देती थी. ससुर का कहना है कि इसी बात से नाराज होकर उसने यह दिल दहला देने वाला कदम उठाया है.
वही दूसरी ओर आरोपी मां का कहना है कि उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. गलती से इस प्रकार की घटना घट गई. उसका कहना है कि झुंझला कर उसने बच्चे को तमाचा मारा जिससे बच्चा पलंग से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)