लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने अपने छोटे भाई चंदन अग्रवाल उर्फ टीनू अग्रवाल को गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार कर घायल चंदन अग्रवाल को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना बीती रात की है. इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा है सूरज अग्रवाल का उनके छोटे भाई टीनू अग्रवाल उर्फ चंदन अग्रवाल के बीच किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया. जिसके बाद सूरज अग्रवाल ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से चंदन अग्रवाल को गोली मार दी.
घटना को लेकर लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक रूप से पारिवारिक विवाद में घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)