धनबाद- शुक्रवार की रात 12 बजे से धनबाद के सभी निजी डॉक्टर तीन दिनों की हड़ताल पर रहेंगे. इस वजह से अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, और जांच घरों में चिकित्सा सेवा भी ठप रहेगी. आपको बता दें कि इस दौरान इमरजेंसी सेवा भी ठप रहेगी. लेकिन जो मरीज पहले से ही अस्पताल में भर्ती है उन मरीजों का इलाज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि डॉक्टर रंगदारी मांगे जाने के विरोध में हड़ताल पर जा रहे हैं.
वहीं आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ मेजर चंदन ने बताया कि धनबाद में सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचालक से रंगदारी मांगने के विरोध में ये हड़ताल किया जा रहा है. इस हड़ताल का निजी क्षेत्र के सभी अस्पतालों व जांच केंद्रों ने हड़ताल में पूरा समर्थन दिया है. रंगदारी मांगने के मामले को लेकर अबतक पुलिस व जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में हड़ताल के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
डॉ मेजर चंदन ने आगे कहा कि इस हड़ताल से सरकारी स्वास्थ्य सेवा को अलग रखा गया है. सरकारी अस्पतालों में नियमित रूप से OPD से लेकर इंडोर सेवा चलेगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)